दाग छूडाने के आसन उपाय

दाग छूडाने के आसन उपाय

4/1/20231 min read

1. स्याही के दाग : स्याही के दाग लगने पर तत्काल ही कपड़े गर्म पानी और साबुन से धो लेने चाहिए । यदि स्याही पक्की हो तो आम्जोलिक एसिड का उपयोग करना चाहिए यदि पदार्थ उपलब्ध न हो तो आप इस दाग पर नींबू रगड़ कर साबन से धोकर दाग से छुटकारा पा सकती है। पुराने दाग पर ब्लीचिंग पाऊडर का उपयोग करें लाल स्याही के दाग सादे पानी से ही साफ करें।

2. रेशमी और ऊनी कपड़ों को गुनगुने पानी से स्पंज कर हल्की ग्लिसरीन लगाकर रखें। आधे घंटे के बाद पानी से धो लें, दाग ढूँढते रह जाओगे ।

3. चाय और कॉफी के दाग इन दागों पर - उबला हुआ गर्म पानी 3-4 फुट ऊपर से डालें । फिर हल्के गर्म साबुन युक्त पानी से धो डालें ।

4. पेंट का दाग : तारपीन के तेल में लगभग आधा घंटा भिगोकर साबुन से धोने पर दाग साफ हो जाएगा ।

5. केरोसीन के दाग -केरोसिन के दाग साबुन तथा पानी से साफ करें

6. तेल और घी के चिकनाई वाले दाग : कपड़ा सूती हो या अन्य कोई मगर दाग तो दाग हैं । दाग लगे सूती कपड़े को सोडा से स्वच्छ कर धूप में सुखा दें ।

7. नेल-पालिस के दाग - नेल पॉलिस का दाग नेल - पालिस रिमूवर से सरलता से दूर किया जा सकता है ।

8. फल का दाग : नमक मिलाकर ऊँचाई से गर्म पानी डालने पर दाग दूर हो जाता है ।

9. राई के दाग- राई के दाग छुड़ाने के लिए गरम ग्लिसरीन लगाएँ तथा पानी से स्पंज करें । यदि दाग गहरा हो तो डिनेचर्ड अल्कोहल का प्रयोग करें।

10. आईसक्रीम का दाग आईसक्रीम के दाग - 'पर' बोरेक्स' लगाकर ठंडे पानी से धो दे । दाग छुट जाएगा ।

11. पसीने के दाग - पसीने के दाग, कपड़ें के फीके पड़ गए दाग व रंग पूर्ववत् करने के लिए उस स्थान को अमोनिया की खुलीबोतल के ऊपर रखें । पसीने की दुर्गन्ध निकलने के लिए आधा चम्मच सिरका गर् पानी में डालकर स्पंज करें तथा उस पर पेंसिल लगाएँ पसीने का दाग छूट जाएगा ।

12. जंग के दाग - जंग के दाग छुड़ाने के लिए नीबू के रस या नमक का उपयोग करें ।

13. सभी प्रकार के कपड़ो को बढिया क्वालिटी के डिटर्जेंट में धोये, हमेशा कपड़ो को हल्के हाथो से ब्रश करे, कड़ी धुप में कभी भी कपड़ो को न सुखाये

by : Arunamfan